spot_img

कोरबा : अचानक टूट कर सड़क पर गिरी सूखे वृक्ष की टहनियां , बड़े हादसे की प्रतीक्षा में वन विभाग और नगर निगम

Must Read

acn18.com कोरबा /जिला अस्पताल को जाने वाले मार्ग पर स्थित सूखे वृक्ष की टहनियां अचानक टूट कर सड़क पर आ गिरी। देव योग से कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया अन्यथा अनर्थ हो सकता था। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि मुख्य मार्गों के आसपास खतरे के जो कारण बने हुए हैं उन्हें दूर करने के लिए वन विभाग और नगर निगम इतना उदासीन आखिर क्यों है।

- Advertisement -

कोरबा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे से लेकर कोसाबाड़ी और उसके आगे के रास्ते में मुख्य मार्ग पर इस प्रकार के नमूने लंबे समय से बने हुए हैं। माना जा रहा है कि इस तरह की स्थितियां मौसम की मार झेलने और कीट प्रकोप के कारण निर्मित हुई हैं। हालात ऐसे हैं कि वृक्षों की जड़ें समाप्त हो गई हैं उनके तने जर्जर स्थिति में है और ऊपर का पूरा हिस्सा बदहाल हो गया है ऐसे में टहनियां बार-बार टूट कर नीचे गिर जाती हैं। ऐसी घटनाओं में कई बार लोग आहत हो चुके हैं और कई बार भाग्य बस सुरक्षित रह जाते हैं। अबकी बार भी ऐसा हुआ जबकि अचानक टहनी का टूटना हुआ और लोग देवी कृपा से बचें। उन्होंने हैरत जताई कि अब तक इस तरह की स्थिति क्यों बनी हुई है और दुर्घटना के कारणों को यहां से अलग करने का काम क्यों नहीं किया जा रहा है।

खबर के अनुसार इस तरह के वृक्षों को हटाने के लिए वन विभाग और नगर निगम एक दूसरे पर पल्ला डालता रहा है। मामले की सूचना देने से लेकर संज्ञान लेने और फिर कटाई करने को लेकर कई प्रकार के झमेले बने हुए हैं और इस चक्कर में परेशान हो रही है जनता। कोरबा से लेकर संवेदनशील कलेक्टर संजीव झा तक लोगों ने यह बात पहुंचाई है और कहां है कि जल्द से जल्द संभावित हादसे को टालने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए

24 घंटे जलती रहती है स्ट्रीट लाइट , जल्द खराब हो रहे लाइट, इलाके में समस्या

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

चोरों ने चुनौती देते हुए तीन दुकानों में की चोरी,नाइट पेट्रोलिंग के दावों की खुल रही कलाई

Acn18.com/जमनीपाली क्षेत्र में संचालित सत्यम कॉपर्स का संचालन विनय राय का बेटा मनीष करता है। पिछले शाम 7:00 बजे...

More Articles Like This

- Advertisement -