KORBA: कंजेक्टिवाइटिस को लेकर छात्रों को किया जागरूक, भारत विकास परिषद दिखा रहा अपने सरोकार

Acn18.com/बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियों का फैलाव हो रहा है। इसमें कंजेक्टिवाइटिस भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराए हुए हैं। बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर युवा और उम्रदराज लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। भारत विकास परिषद लोगों को जरूरी सलाह देने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में शिविर आयोजित कर रहा है।

कोरबा नगर के सीतामढ़ी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में भारत विकास परिषद ने कंजेक्टिवाइटिस बीमारी से विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए अपनी ओर से कोशिश की। परिषद के पदाधिकारी और नेत्र रोग विशेषज्ञ ने यहां पर बच्चों को आवश्यक जानकारी दी।

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंदा सेठिया अपने विद्यालय के छात्रों से संवाद करते हुए कंजेक्टिवाइटिस बीमारी के लक्षण, कारण और इसके उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्याप्त सावधानी बरत कर इस बीमारी से मुक्ति पाई जा सकती है।

शिविर के अंतर्गत विद्यार्थियों को कंजेक्टिवाइटिस बीमारी से बचने के उपाय के साथ जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पदअधिकारी महेश गुप्ता, धर्मेंद्र कुदेशिया, विष्णु शाह और विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।