Acn18.com/कोरबा के सीतामणी रेत घाट को बंद कर देने के बाद भी यहां से अवैध खनन और परिवहन संबंधित गतिविधियों में कोई कमी नही आ सकी है। रात्रि में यह सब काम धडल्ले से चल रहा है। और तो और, रेत चोरों ने अपनी सुविधा के लिए यहां मुख्य गेट पर अपना ताला भी लगा दिया है।
15 जून से 15 ओकटुबर तक हर तरफ रेत खनन पर एनजीटी का प्रतिबंध लगा हुआ है। इससे पहले ही सीतामणी मार्ग पर हादसे के कारण प्रशासन ने रेत घाट पर रोक लगा दिया था। लेकिन रेत चोरों को कोई डर नही गया है। वे अवैध कार्यों को पुरजोर तरीके से करने पर आमादा है। सीतामणी के पूर्व पार्षद छवि वाल्मीकि ने बताया कि रोक जरूर लगी है लेकिन रेत चोरी तो हो ही रही है।
रेत चोरों के वाहनों को घुसने से रोकने के लिए मुख्य गेट पर गड्ढे किए गए थे और स्थाई रूप से बेरियर लगाया गया था। चोरों ने गड्ढों को पटवा दिया और अपनी सुविधा के लिए बैरियर मैं अपना ताला लगा दिया।
वर्तमान में जरूरी निर्माण कार्यों के लिए रेत नहीं मिल पा रही है लेकिन माफिया अपने धंधे को जारी रखे हुए है। इससे पता चलता है कि दाल में थोड़ा नही बल्कि बहुत ज्यादा काला है।