Acn18.com कोरबा/ कोरबा जिले के बांगो थाना में पदस्थ एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार की हत्या के कारणों को लेकर कयासों का दौर जारी है. इसी बीच पुलिस के आला अधिकारी और जांच के लिए आवश्यक उपाय करने वाले अन्य दल भी मौके पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल की सूक्ष्म जांच की जा रही है . गौरतलब है कि आज सुबह बांगो थाना में पदस्थ एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार का शव बैरक में पड़ा पाया गया. बैरक का दरवाजा तोड़कर किसी ने उनकी नृशंस हत्या कर दी है. हमने इस घटना से जुड़ी पहली खबर में मृतक नागेंद्र सिंह परिहार को थाना प्रभारी लिख दिया था जो असत्य है. श्री परिहार थाने में बतौर उप सहायक निरीक्षक के रूप में पदस्थ थे
कोरबा में मिली एक और लाश : दुकान के लिए निकले युवक का शव मिला रास्ते में