Acn18.com/कबाड़ चोरों के खिलाफ कोरबा पुलिस ने एक बार फिर से कार्रवाई करने का दौर शुरु कर दिया है। जिले के अलग अलग क्षेत्रों से 3 कबाड़ियों का कुल सात टन चोरी का कबाड़ पुलिस ने जप्त किया है। जप्त कबाड़ की कीमत करीब 17 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस की पहली कार्रवाई रातखार में हुई जहां एक माजदा वाहन में लोड पांच टल चोरी का कबाड़ जप्त किया गया। दूसरी कार्रवाई रामनगर में हुई जहां 1 टन 351 किलो चोरी के कबाड़ से लोड पिकअप वाहन को जप्त किया गया वहीं कटघोरा में 3 क्विंटल चोरी का कबाड़ पकड़ा गया। सभी थाना चौकी में अलग अलग से अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कबाड़ियों के खिलाफ कोरबा पुलिस ने चलाया अभियान,तीन कबाड़ियों ने चोरी का सात टन कबाड़ जप्त,जप्त कबाड़ की कीमत 17 लाख
More Articles Like This
- Advertisement -