Acn18.com/कोरबा के कटघोरा ईलाके में पानी की समस्या से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम आमाखोखरा स्थित फिल्टर प्लांट की विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने के कारण पूरे नगर में पान की सप्लाई रुक गई है जिससे परेशान लोग नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर सीएमओ से शिकायत की। अधिकारियों ने कहा,कि फिल्टर प्लांट का विद्युत कनेक्शन शहर क्षेत्र के फीडर से जोड़ने बिजली विभाग को पत्र लिखा गया है। दो दिन के भीतर समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
आमतौर पर गर्मी के मौसम में ही लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है लेकिन बरसात के मौसम में लोगों को पानी के लिए जूझना पड़े तो इसे क्या कहेंगे। ऐसी ही कुछ समस्या कटघोरा नगर में निर्मित हुई है जहां नगर पालिका के सभी वार्डों में पिछले 8 दिनों से पानी की सप्लाई ठप्प हो गई है। पानी नहीं मिलने से परेशान लोग बुधवार को नगर पालिका के कार्यालय पहुंचे और सीएमओं को अपनी समस्या से अवगत कराया। लोगों का कहना है,कि पान नहीं मिलने से उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। गर्मी के मौसम में तो उन्हें परेशान रहना ही पड़ता है लेकिन अब बरसात में भी उन्हें पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।
पानी की समस्या को लेकर जब हमने नगर पालिका के सीएमओं से बात की तब उन्होंने बताया,कि ग्राम आमाखोखरा स्थित पानी फिल्टर प्लांट से टंकियों में पानी की सप्लाई होती है जहां से लोगों के घरों तक पानी पहुंचता है। मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण फिल्टर प्लांट की बिजली चली गई है जिससे पानी की आपूर्ती बाधित हुई है। फिल्टर प्लांट के विद्युत कनेक्शन को शहरी फीडर से जोड़ने बिजली कंपनी को पत्र लिखा गया है। दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
बहरहाल नगर पालिका के सीएमओ ने दो दिन के भीतर समस्या का समाधान करने का अश्वासन दिया है। देखनी वाली बात होगी, कि समस्या का समाधान कब तक हो पाता है।