कोरबा शहर के कोसाबाड़ी क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब एक घर में लगे एसी के भीतर एक सांप घुस गया। एसी में सांप घुसते ही घर के लोग दहशत में आ गए। सांप के रेस्क्यु के लिए तत्काल उन्होंने सर्पमित्र को फोन किया। मौके पर पहुंचे सर्पमित्रों ने एसी से सांप को निकाला। धामन प्रजाति का सांप होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली क्योंकि वह जहरीला नहीं होता,इसके बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।
कोरबा: एसी में सांप की मौजूदगी से दहशत, सर्पमित्रों ने किया सुरक्षित रेस्क्यु, देखे वीडियो pic.twitter.com/O651vxdCvc
— acn18.com (@acn18news) September 14, 2022