KORBA: एक हजार लोगों को दिए जाएंगे निशुल्क आई ड्रॉप, आई फ्लू की बीमारी से निपटने के लिए कोशिश

Acn18.com/दूसरे क्षेत्रों की तरह कोरबा में भी आई फ्लू और कंजेक्टिवाइटिस नामक बीमारी छाई हुई है। लगातार इससे पीड़ित लोग सामने आ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में पीड़ितों की भीड़ बता रही है कि समस्या कुछ ज्यादा है। इतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने इसे ध्यान रखते हुए एक हजार लोगों को निशुल्क आई ड्रॉप वितरण करना शुरू किया है।

कोरबा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य स्थानों से मिली रिपोर्ट के बाद या विचार ध्यान में आया कि क्यों ना पीड़ित लोगों की मदद की जाए। इसके साथ इतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीश मेमन ने इस दिशा में कदम बढ़ाए। उन्होंने लोगों को निशुल्क आई ड्रॉप बांटना शुरू किया है। उनकी योजना अधिकतम 1000 लोगों को इससे लाभान्वित करना है।

कोरबा जिले में आई फ्लू और कंजेक्टिवाइटिस को लेकर लगातार मिल रही जानकारी के आधार पर सरकारी अस्पतालों में इसके उपचार की व्यवस्था की गई है। कोशिश इस बात की है कि लोग परेशान ना हो। इसके अलावा परंपरागत तरीकों का उपयोग करने के साथ भी लोग राहत प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।