Acn18.com/बरपाली से सरोज रात्रे, कोरबा के सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास संचालित कोल साईडिंग के खिलाफ शिकायत करने के बाद खनिज विभाग की टीम जांच करने के लिए पहुंची। विभागीय टीम को देखते ही मौके पर मौजूद कई वाहन के चालक मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान पता चला है,कि एक ही राॅयल्टी पर्ची से कई बार कोयले का परिवहन किया गया है। सरगबुंदिया से कोयला कोथारी तक पहुंचाय जाता है। विभागीय जांच के दौरान कोयला चोरी के मामले का खुलासा हो सकता है।
कोरबा जिले के सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन पर मौजूद कोल साईडिंग से काले हीरे की अफरा-तफरी की शिकायत मिलने के बाद खनिज विभाग ने अपनी जांच शुरु कर दी है। कलेक्टर के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों का दल मौके पर निरिक्षण करने पहुंचा जिन्हें देखते ही कई वाहन के चालक मौके से भागने में ही अपनी भलाई समझी। जांच के दौरान कई चैंकाने वाले खुलासे हुए है। सरगबुंदिया से कोयला लोड कर भारी वाहनों के माध्यम से कोथारी तक पहुंचाया जाता है। इस काम में कई वाहनें लगी हुई है। बताया जा रहा है,कि राॅयल्टी 20 टन का कटाया जाता है जबकि 40 टन कोयले की ढुलाई होती है। जांच के दौरान एक ही राॅयल्टी पर्ची से कई बार कोयले का परिवहन किया गया है। इससे साफ है,कि कोल साईडिंग से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी हो रही है। मौके पर मौजूद कई वाहन चालकों से हमने बात की तब उन्होंने कुछ इस तरह की जानकारी दी।
सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन पर जब से कोल साईडिंग खुला है तब से ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है। कोल साईडिंग के पास से ही कई निजी और सरकारी स्कूल है। इसके साथ ही काॅलेज,बैंक और शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स है जहां लोगों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है यही वजह है,कि भारी वाहनों के परिचालन से हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है। बहरहाल खनिज विभाग की टीम ने मौके पर पंचनामा तैयार किया और वापस लौट गई। जल्द ही इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई हो सकती है।