spot_img

हिन्दू नववर्ष के स्वागत के लिए तैयार हो रहा कोरबा, हिंदू क्रांति सेना ने कहा- बनाएंगे इतिहास

Must Read

acn18.com कोरबा/ हिंदू नव वर्ष का स्वागत करने के लिए कोरबा शहर भी तैयार हो रहा है। मुख्य मार्ग पर लगाई गई विद्युत झालर, आराध्य देवों के कटआउटस, बैनर और पोस्टर जिस तीव्र गति से लगाए जा रहे हैं उसे देखकर लगता है कि 22 मार्च को कोरबा नया इतिहास रचने जा रहा है।

- Advertisement -

ऊर्जा धानी कोरबा 22 मार्च को हिंदू नव वर्ष के आनंद में सराबोर होने के लिए तैयार है। शहर के बड़े हिस्से की सजावट रंग-बिरंगे तोरण झंडे बैनर और कटआउट से की जा रही है । तैयारी का नजारा कुछ इस तरह का है, जिसे ड्रोन कैमरे से बनाया गया है।

चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 का स्वागत करने के लिए अबकी बार भी व्यापक प्रबंध हिंदू क्रांति सेना की ओर से किये जा रहे हैं । प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन के प्रमुख राहुल चौधरी ने मीडिया को बताया कि इस वर्ष का आयोजन इतिहास रचने जा रहा है । 22 मार्च को राम जानकी मंदिर सीतामढ़ी से दोपहर 3:00 बजे विशाल शोभायात्रा शुरू होगी। यात्रा के मार्ग पर भगवान राम मां दुर्गा और हनुमान के आकर्षक चित्र लगाए गए हैं। कई प्रदेशों के प्रचलित वाद्य और नृत्य शोभा यात्रा को आकर्षक बनाएंगे।

संत रितेश्वर महाराज की उपस्थिति शोभायात्रा में विशेष रूप से होगी। लोगों से आव्हान किया गया है कि वह भी इस यात्रा के साक्षी और सहभागी बने।

हिंदू नव वर्ष पर होने वाले इस आयोजन की तैयारी जोर-शोर से जारी है। जिले के लोग इस आयोजन के दौरान बस्तर नाचा राउत नाचा कठपुतली शो उड़ीसा का घंटा बजा, महाराष्ट्र का मावली ढोल,कोलकाता की प्रतिमा झांकी और उज्जैन का डमरु बाजा का प्रदर्शन देखेंगे। राजस्थान के ऊंट की झांकी तमिलनाडु की thaiyan झांकी जबलपुर का श्याम बैंड , के अलावा कई प्रदेशों के प्रचलित परंपरागत वाद्य यंत्रों और कलाकारों की प्रस्तुति यहां पर आकर्षण का केंद्र होगी। लोगों को इन सभी को करीब से देखने का इंतजार है।

रायपुर : मांझिनगढ़ को जैव विविधता पार्क के रूप में विकसित करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

धरती तप रही है, पर हमारे माथे पर शिकन तक नहीं,अबुझमाड़ के आदिवासी जहां जंगल बचा रहे हैं, हम एसी में जलवायु जलते देख...

Acn18.com/कैलेंडर के पलटते के पन्नों के साथ ही भारत शनै शनै तापमान की भट्टी नहीं, एक चलती-फिरती रोटिसरी में...

More Articles Like This

- Advertisement -