Acn18.com/कोरबा के एनटीपीसी में संचालित केंद्र विद्यालय क्रमांक दो में काम करने वाले चार सफाई कर्मियों को काम से बाहर निकाल दिया गया है। बिना किसी कारण के एक झटके में बेरोजगार करने से सफाईकर्मियों के सामने घर चलाने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। स्कूल की प्राचार्या और ठेकेदार से बात करने के बाद भी कोई हल नहीं निकला। परेशान सफाईकर्मियों ने दर्री थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
एनटीपीसी में संचालित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो में पिछले दस साल से सफाईकर्मी के रुप में काम करने वाल चार सफाईकर्मियों पर अचानक दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ठेका बदलने का हवाला देकर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें काम से बाहर निकाल दिया है,जिससे उनके सामने रोजी रोटी की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। परेशान सफाईर्मियों ने बताया,कि बिना किसी कारण के उन्होंने एक झटके में बेरोजगार कर दिया गया है। स्कूल की प्रचार्या और ठेकेदार से बात करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकला। परेशान सफाईकर्मियों ने दर्री थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
दर्री पुलिस से शिकायत कर सफाईकर्मियों ने ठेकेदार और स्कूल की प्राचार्या के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है। उनका आरोप है,कि एक साजिश के तहत दोनों ने उन्हें काम से बाहर निकाला है। फिलहाल पुलिस सफाईकर्मियों के शिकायत की जांच कर रही है।