spot_img

कोरबा : कई वाहनों से चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, संगठित रूप से किया जा रहा था अपराध

Must Read

acn18.com कोरबा/ अलग-अलग क्षेत्र से वास्ता रखने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इनके कब्जे से वाहनों के टायर डिस्क और बैटरी जप्त किए गए हैं। आरोपियों में चोर के साथ-साथ खरीदार और गाड़ी चालक शामिल है। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ आगे की कार्रवाई की है।

- Advertisement -

ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र मैं लगातार हो रही छोरियों को लेकर संबंधित लोगों के द्वारा सीएसईबी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसमें बताया गया था कि उनके वाहनों से लाखों रुपए कीमत के सामान पार कर दिए गए हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद आरोपी पुलिस के कब्जे में नहीं आ सके थे। कड़ी में सूचना तंत्र को मजबूत किया गया और दूसरे स्तर से जांच पड़ताल की गई। इसके नतीजे आने के साथ पुलिस ने एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि शारदा विहार सहित कई क्षेत्रों से आरोपियों का वास्ता है। ऐसे कुछ लोग बहुत बार जेल जा चुके हैं जबकि कुछ लोगों ने चोरी का सामान खरीदा है और किसी ने सामान को ठिकाने तक लगाने की कोशिश की है। बताया गया कि पूरा काम संगठित तरीके से संचालित किया जा रहा था। इस बारे में लगातार जांच की जा रही थी।

लंबे समय के बाद संगठित छोरियों को लेकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आशा जताई जा रही है कि चोरी के लंबित मामलों की पतासाजी में इस गिरोह से पुलिस को अहम जानकारी मिल सकती है

इस बड़ी कामयाबा में चौकी प्रभारी सीएसईबी नवल साव ,सायबर सेल प्रभारी कृष्णा साहू ,प्रधान आरक्षक अमर सिंह , आरक्षक जयप्रकाश यादव  , तिलक पटेल ,अभिषेक पांडेय, सायबर सेल की टीम ,आरक्षक गंगा डांडे ,प्रधान आरक्षक राम पांडेय , विकास कोसले ,सुशील यादव ,वीरेन्द्र पटेल , विपिन बिहारी नायक ,आशीष साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

शिवालयों में सावन के अंतिम सोमवार को उमड़े भक्तगण , कांवड़ यात्रियों के लिए किया गया सेवा कार्य

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com / छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। इसके लिए भारत सरकार ने...

More Articles Like This

- Advertisement -