KORBA: रिश्तेदार से मिली जमीन को लेकर दादर में मारपीट, पुलिस ने कई लोगों पर दर्ज किया अपराध

Acn18.com/कोरबा के दादर खुर्द मैं कोर्ट से मामला जीतने के बाद जमीन पर कब्जा करने के बाद भी विवाद की स्थिति नहीं थमी है। अवैध रूप से इस जमीन को हथियाने के लिए दूसरे पक्ष ने जमकर मारपीट की। घटना में कई लोग घायल हो गए जबकि 2 लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मानिकपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है।

महिलाओं के बीच आपस में इस तरह से मारपीट होने का यह नजारा रविवार को दादर खुर्द क्षेत्र में पेश आया। यहां पर मनीराम को अपनी नानी से पुश्तैनी जमीन मिली थी। इसके लिए उन्होंने लंबे समय तक कोर्ट में लड़ाई लड़ाई। अपने पक्ष में फैसला आने के बाद मौके पर मौजूद जमीन की घेरा बंदी की गई। मनीराम ने बताया कि धर्म सिंह और उसके लड़कों ने मिलकर हमारे साथ मारपीट की।

मनीराम ने बताया कि 15 एकड़ में से कुछ जमीन बेच दी गई है जबकि लगभग आधी जमीन पर हमारा कब्जा हो चुका है। दूसरा पक्ष अनावश्यक रूप से जमीन को अपना बताने पर तुला है।

दादर खुर्द में जमीन को लेकर विवाद और मारपीट होने का मामला मानिकपुर पुलिस चौकी पहुंचा जिसके बाद इस पर संज्ञान लिया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि अमर सिंह और राधिका को गंभीर चोटे आए हैं जबकि कुछ और लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबंद किया गया है।

दूसरे क्षेत्रों की तरह कोरबा के ग्रामीण इलाकों में भी जमीन जायदाद को लेकर आए दिन हिंसक घटनाएं हो रही है और लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। दादर खुर्द में जो कुछ हुआ है उसे लेकर पुलिस का कहना है कि इससे मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी