Acn18.com/मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है । इससे मरीजों को सहूलियत हो रही है। वही ऐसे कर्मचारियों की कमी नहीं है जो काम धाम छोड़कर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं और इनके चक्कर में मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों को काम करने पड़ रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के शुभारंभ के साथ यहां की व्यवस्थाओं में कई प्रकार के परिवर्तन आए हैं और सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम किया गया है। लगातार नई व्यवस्था यहां पर रखी जा रही है। ताकि कोरबा शहर और जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र से आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा प्राप्त हो सके। चिकित्सालय का प्रबंधन इस दिशा में लगातार काम कर रहा है। इन सबके बावजूद अस्पताल की साख पर बट्टा लगाने के मामले में यहां के निम्न श्रेणी कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह अस्पताल के वार्ड में कर्मचारी ड्यूटी पीरियड में आराम की मुद्रा में मौजूद है और यहां जरूरी कामकाज को पूरा करने की जिम्मेदारी ना चाहते हुए भी मरीज और उनके परिजन निभा रहे हैं। साफ-सफाई से लेकर कूलर में पानी डालने के अलावा अनेक कार्यों को करने के लिए मरीजों व उनके परिजनों को मजबूर होना पड़ रहा है।
इस तरह का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ऐसे कारनामे सामने आ चुके हैं और इस बारे में मरीजों के परिजनों की ओर से मेडिकल कॉलेज में प्रबंधन को शिकायत की गई है। इस पर संज्ञान लेने के साथ अगली कार्रवाई की गई और भविष्य के लिए चेतावनी भी दी गई लेकिन एक बार फिर से ऐसे मामले सबके सामने हैं। इससे लगता है कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारियों ने नहीं सुधरने की कसम खा ली है।