Acn18.com/छत्तीसगढ़ के साथ ही कोरबा में मॉनूसन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। सावन माह लगते ही बारिश ने अपना असली रुप दिखाना भी शुरु दिया है। कल रात से शुरु हुई झमाझम बारिश अब भी जारी है,जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। रात के वक्त बादल गरजने के साथ ही करीब चार घंटो तक मूसलाधार बारिश हुई,जिससे पूरे कोरबा शहर की बिजली चली गइ। कई घंटो तक बिजली गुल रही,जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली आने के बाद भी बारिश होने का सिलसिला जारी रहा। भारी बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया,जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सावन की झड़ी से सराबोर हुआ कोरबा जिला,रात भर हुई बारिश,घंटो बिजली गुल होने से लोगों को होना पड़ा परेशान,निचली बस्तियों के घरों में घुसा पानी
More Articles Like This
- Advertisement -