Acn18.com/विद्यार्थियों को कृमि से मुक्त रखने के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इसके लिए प्रतिवर्ष अभियान चलाया जा रहा है। कोरबा में स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर ट्रांसपोर्ट नगर के एक सरकारी विद्यालय में आयोजन किया। यहां पर अतिथियों ने छात्राओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट का सेवन कराया।
स्वास्थ विभाग ने 1 सप्ताह तक कृमि मुक्ति को लेकर जागरूकता का माहौल बनाने पर ध्यान दिया है । एक निश्चित आयु तक के विद्यार्थियों को अभियान के तहत एल्बेंडाजोल टेबलेट दी जानी है। साडा कन्या विद्यालय में जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ इसके उद्देश्य की जानकारी दी गई। विद्यालय की छात्राओं को बारी बारी से दवा का सेवन कराया गया जिसके उपयोग से उन पर क्रमी का खतरा नहीं रहेगा। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने इस मौके पर बताया कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह सब अत्यंत आवश्यक है।
बीएमओ दीपक राज ने कार्यक्रम में अपनी बात रखी और इस बात पर जोर दिया कि शरीर के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए और कई चीजें आवश्यक होती हैं। किसी भी तरह की बीमारी होने पर इसके दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए हैं और कोशिश की जा रही है कि निश्चित आयु वर्ग के बालक बालिकाओं को कृमि से मुक्त रखा जाए।
कृमि मुक्ति सप्ताह पर आयोजित किए गए जिला स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि विद्यालय के प्राचार्य रणधीर सिंह सहित शिक्षिकाएं उपस्थित थी।