spot_img

कोरबा:छठ मैया और सूर्यनारायण के भक्त उमड़े घाटों पर, ऊर्जाधानी का वातावरण हुआ छठमय

Must Read

acn18.com कोरबा/भगवान भुवन भास्कर अस्ताचल की ओर बढ़ रहे थे, उनके इर्द-गिर्द बना लाल घेरा देखकर व्रत धारियों ने उन्हें अर्घ्य दिया. छठ मैया और सूर्यनारायण के भक्त बड़ी संख्या में जलाशयों के किनारे एकत्रित हुए जल अर्पित कर खुद को धन्य किया.सूर्य षष्ठी व छठ पूजा के कारण कोरबा का वातावरण भी छठ मय हो गया. सिर पर पूजन सामग्री लेकर परिवार सहित लोग दोपहर 2:00 बजे से ही नदी व तालाब के किनारे पूजन के लिए निकल पड़े।

- Advertisement -

जलाशयों के किनारे बैठकर व्रत धारियों ने छठ मैया और सूर्य नारायण की पूजा अर्चना कर अपना जीवन धन्य बनाया। कोरबा शहर और आसपास के लगभग 4 दर्जन स्थानों पर छठ मैया के भक्त एकत्रित हुए. व्रत धारियों के अलावा उनका परिवार और शुभचिंतक भी घाटों पर पहुंचे. एक दूसरे को छठ की बधाई देते हुए मंगल कामना की।

पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर के अस्त होने से पहले उन्हें जल अर्पित करने वालों के चेहरे दमक रहे थे. उनकी श्रद्धा उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रही थी. प्रसन्नता और श्रद्धा के साथ व्रत धारियों ने अस्त होते सूर्य नारायण को जल अर्पित किया ।

रेलवे पार्किंग स्टैंड का ठेका समाप्त फिर भी वसूली, सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा नहीं वाहन मालिकों को

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -