Acn18.com/कोरबा के टीपी नगर क्षेत्र में एक ट्रक चालक की लापरवाही के कारण कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रक चालक ने अपने वाहन के डाला को उठाकर बिजली के कई खंबो को ठोकर मारते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे बिजली के तार जमीन पर आ गिरे। हादसे के दौरान मौके पर कई लोग काम कर रहे थे,जो बाल बाल बच गए। बिजली के तार अगर लोगों के उपर गिरे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
शहर के टीपी नगर ईलाके में भारी वाहनों का जमावड़ा लगने के कारण लोगों की जान अब खतरे में पड़ते दिख रही है। वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं जिससे लोग काफी आक्रोशित है। गुरुवार की दोपहर भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसके कारण कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई। एक लापरवाह ट्रक चालक द्वारा डाला को उठाकर वाहन चलाया जा रहा था जिसके कारण मौके पर मौजूद बिजली के तार डाला में फंसकर जमीन पर आ गिरे। इसके बाद भी चालक नहीं रुका और बिजली के कई खंबो को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को रुकवाया और उसे जमकर खरी खोटी सुनाई। जिस वक्त यह वाकया हुआ उस वक्त मौके पर कई लोग काम कर रहे थे। गनिमत रही,कि बिजली के तार उन पर नहीं गिरे,नहीं तो जनहानी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था।
इस घटना के बाद टीपी नगर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। सूचना के बाद विद्युत वितरण विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास में जुट गया है।