Acn18.com/बरसात के दौरान कोरबा में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा काफी बढ़ गया है। आए दिन शहर में सांप-बिच्छु के दंश से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे है। ऐसी ही एक घटना कोरबा के खरमोरा में सामने आई जब अपनी सहेली और छोटे भाई के साथ स्कूल जा रही कक्षा चौथी की एक छात्रा को बिच्छु ने काट लिया। बिच्छु के काटते ही छात्रा दर्द से तड़पने लगी। इस घटना के बाद छात्रा का भाई हरकत में आया और तत्काल बदला लेते हुए बिच्छु को मौत की नींद सुला दिया। फिलहाल छात्रा का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
बारिश के इस मौसम में जरा सी असावधानी आपके लिए घातक साबित हो सकती है। बिलों में पानी जाने से सांप और बिच्छु बाहर निकलकर लोगों को लगातार अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसी ही एक घटना कोरबा के खरमोरा ईलाके में सामने आई जहां अपने छोटे भाई और सहेली के साथ स्कूल जा रही छात्रा को बिच्छु ने काट लिया। इस घटन के बाद जहां उसकी सहेली मौके से भाग गई वहीं भाई ने अपना फर्ज निभाते हुए पत्थर से बिच्छु को मौके पर ही मौत की नींद सुला दिया। दर्द से कराह रही छात्रा सीधे घर पहुंची जहां उसकी मां उसे लेकर सीधे अस्पताल पहुंची जहां उसका उपचार जारी है।
सामान्य मौसम की अपेक्षा बरसात के मौसम में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा हमेशा बढ़ जाता है लिहाजा सभी को सावधान रहने की जरुरत है ताकी वे इनका शिकार होने से बच जाए। फिलहाल सही समय पर उपचार मिल जाने से मासूम छात्रा ठीक हो गई जिसके बाद परिजनों ने भी राहत की सांस ली।