- Advertisement -
न जाने कौन निर्दई था जिसने आज सुबह-सुबह जय राम रजक सुजाता रजक और उनकी 1 वर्ष की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। छत्तीसगढ़ कोरबा के ग्राम कोकरी चोली मैं तीन लोगों का कत्ल कर दिए जाने की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली अधिकारी कर्मचारी भाग पड़े हैं मौका ए वारदात के लिए. ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहकर रजक परिवार को समाप्त कर देने वालों के विषय में चर्चा कर एक दूसरे का दुख हल्का कर रहे हैं