spot_img

KORBA BREAKING: बाहरवाली ने किया ब्लैकमेल, 3 बच्चों के पिता ने कर ली खुदकुशी

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मुड़ापार बाजार के समीप निवासरत कुश बघेल की मृत देह आज सुबह उसके घर से बरामद की गई। पता चला है कि किसी की प्राइवेट गाड़ी चलाने वाले 35 वर्षीय कुश तीन बच्चों और पत्नी सीमा बघेल के साथ प्रेम पूर्वक जीवन यापन करता था। कुश ने कल शाम अपनी पत्नी के साथ विवाद किया और उसे घर से निकाल दिया पत्नी सीमा पड़ोस के घर में पनाह लेकर रात गुजारने के बाद जब सुबह घर पहुंची तो पति को जीवित नहीं बल्कि मृत पाया। सीमा ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं । उसके पति को एक महिला जो खुद को पंप हाउस का निवासी बताती थी वह ब्लैकमेल करती थी।₹50000 की मांग करने वाली उसी महिला से उसका पति काफी परेशान था। कुश, सीमा को बताया करता था कि वह महिला बड़ी खतरनाक है वह कुछ भी कर सकती है। इसी बात को लेकर सीमा और कुश के बीच कल काफी विवाद हुआ कुश ने गुस्से में पत्नी सीमा की पिटाई कर दी और घर से भगा दिया था। सीमा के अनुसार उसके पति की खुदकुशी का कारण वही महिला है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बहन के बॉयफ्रेंड को 2 भाइयों ने मार डाला:युवक को रात में साथ में देखकर भड़के; जमकर पीटा, रॉड से सिर पर वारकर हत्या

Acn8.com/छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 2 भाइयों ने अपनी बहन के बॉयफ्रेंड को मार डाला। बताया जा रहा है...

More Articles Like This

- Advertisement -