कोरबा जिले के सुतर्रा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप में भीषण आग लग गई. बीती रात लगी आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल उनका सहारा लिया गया. 2:00 बजे रात को लगी आग पर नियंत्रण करने में 8 से 10 घंटे लगे. करोड़ों का नुकसान पहुंचाने वाली यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी ऐसा बताया जा रहा है
KORBA BREAKING: इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग. पांच दमकलों कई घंटे के प्रयास के बाद आग पर किया काबू. दुकानदार को करोड़ों की क्षति, देखे वीडियो
More Articles Like This
- Advertisement -