acn18.com कोरबा। श्री राम के धाम अयोध्या की पदयात्रा कर कोरबा वापस हुए कृष्णा वैष्णव का शिव मंदिर शारदा विहार में सम्मान किया गया। श्रीफल और शॉल भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
अगहन पूर्णिमा को कोरबा से उन्होंने अयोध्या के लिए पदयात्रा प्रारंभ की थी। 700 किमी की पदयात्रा 21 दिन में पूरी की गई और अयोध्या में श्रीराम के विग्रह के दर्शन किये गए। पदयात्रा के दौरान रास्ते मे हुए अनुभव को उन्हीने शारदा विहार मंदिर समिति के सदस्यों से साझा किया। बताया गया की छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आम लोगों से भरपूर सहयोग और अपनत्व प्राप्त हुआ, जो उनके लिए कल्पना से परे रहा। उनकी हर प्राथमिक आवश्यकता सहज पूरी हुई। हर जगह रामभक्त के नाते सम्मान मिला, लोगों से परिचय भी हुआ, जो सबसे यादगार रहा। उन्होंने अयोध्या में नए राम मंदिर और उसकी प्राण प्रतिष्ठा के अलावा क्षेत्र में हुई तैयारी पर भी बातचीत की। शारदा विहार समिति द्वारा सम्मान करने के अवसर पर अमृतलाल बत्रा हरिकेत गुप्ता, नंदन मुखर्जी, नरेश पांडेय, दीपक मुखर्जी, संजय राय, बीएस कुकरेजा, अनुज यादव, प्रकाश कुरील, अनूप मंडल, रविंद्र रोकड़े, सुशील वर्मा, अनिल सोनी, सुखीराम यादव, राजकुमार सेठ, मिथलेश पांडेय, तरुण मिश्रा उपस्थित थे।
श्रीराम के वनवास का साक्षी है दण्डकारण्य का चित्रकोट जलप्रपात, भगवान ने स्थापित किया था शिवलिंग…