Acn18.com/प्रदेश के सक्ती जिले से भवन निर्माण सामग्री की चोरी कर कोरबा भाग आए तीन में से एक आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया है। सक्ती जिले की पुलिस कोरबा पहुंची और सीविल लाईन पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पिकअप वाहन में लोड चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। मामले में दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
सक्ती जिले की पुलिस ने सीविल लाईन पुलिस के सहयोग से उस शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है जिसने सक्ती से अपने दो साथियों के साथ मिलकर पिकअप वाहन में सेटरिंग प्लेट,सरिया सहित अन्य भवन निर्माण सामग्रियों की चोरी कर कोरबा भाग आए थे। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरु की तब आरोपियों के कोरबा में छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद सक्ती पुलिस की टीम कोरबा पहुंची और आरामशीन ईलाके में छापामार कार्रवाई कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन सीविल लाईन पुलिस के सहयोग से अंततः आरोपी पकड़ा गया। पुलिस ने चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है वहीं दो अब भी फरार है जिन्हें पकड़ने का प्रयास जारी है।
चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी मूल रुप से सक्ती जिले के बाराद्वार का निवासी है,जो कोरबा में पिछले लंबे समय से मुड़ापार क्षेत्र में रह रहा है। चोर ने काफी शातिराना तरीके से भवन निर्माण सामग्री की चोरी कर ली थी लेकिन पुलिस की तत्परता से वह पकड़ में आ गया है। हालांकि उसके दो साथी अभी फरार चल रहे हैं,जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।
पवन तिवारी