KORBA: भरकम पेड़ गिरा केबल पर, मेडिकल कॉलेज मार्ग पर हुई घटना

Acn18.com/बारिश के मौसम में यहां वहां कई प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। इनके बीच मेडिकल कॉलेज मार्ग पर एक पेड़ अचानक चरमरा कर केबल पर आ गिरा। इससे आसपास कि लोग सकते में आ गए। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

पर्यावरण संतुलन और प्रदूषण की रोकथाम के इरादे से कोरबा में सड़कों के आसपास अलग-अलग प्रजाति के पौधे पिछले वर्षों में लगाए गए थे जो अब पेड़ का रूप ले चुके हैं। पर्याप्त संरक्षण की कमी से कई पेड़ों में बीमारी लग चुकी है या फिर वह सूख गए हैं और ऐसे में आए दिन अनहोनी हो रही है। मेडिकल कॉलेज मार्ग पर ऐसा ही एक काफी लंबाई वाला पेड़ टूटकर नजदीक से गुजर रहे केबल पर जा गिरा जिससे अव्यवस्था फैल गई। क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले मनोज ठाकुर ने बताया कि संभवत केबल में करंट मौजूद है। कई बार फोन करने पर भी मैदानी अमला ने यहां जल्द पहुंचने की जरूरत नहीं समझी। इसके चलते खतरा बना हुआ है।

कोरबा में निहारिका कोसा बाड़ी से लेकर बाल्को नगर मार्ग पर कई जगह ऐसे पेड़ मौजूद है जो खतरे की आहट दे रहे हैं। मौके से इन्हें हटाने के लिए लगातार नगर निगम और फॉरेस्ट का ध्यान आकर्षित कराया जा चुका है लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। इसे देखते हुए लगता है कि शायद मौके पर अप्रिय घटना होने के बाद ही जरूरी कार्रवाई करने का विचार बनाया जाएगा।