Acn18.com/विश्व आदिवासी दिवस पर कोरबा मैं प्रशासन के द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान से जिले के सरपंचों को लाभान्वित किया गया। आदिवासी शक्तिपीठ के लिए धनराशि आवंटित की गई। जबकि समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी ने देश और दुनिया में आदिवासियों की मौजूदा स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई।
छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व और आपदा प्रबंधन मामलों के मंत्री जय सिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य मैं यह कार्यक्रम नगर निगम के इनडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ। महापौर राज किशोर प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आदिवासी समाज के पदाधिकारी इसमें अतिथि थे। परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समाज के द्वारा यहां अतिथियों का सम्मान किया गया। विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर रोशनी डालने के साथ राजस्व मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत समाज के हितग्राहियों को लाभान्वित किया। उन्हें प्रमाण पत्र, उपकरण और मछली जाल भेंट किए गए।
आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान ने देश और दुनिया में आदिवासियों की स्थिति पर असंतोष जताया और यह भी कहा कि अगर उनमें राजनीतिक जागरूकता आ जाती है तो स्थिति कुछ और होगी।
मीडिया से चर्चा करते हुए राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने बताया कि आदिवासी शक्तिपीठ को सुविधाएं देने के लिए यहां पर डोम तैयार होगा इसके लिए 50 लख रुपए मंजूर किए गए हैं। जबकि आदिवासी परब सम्मान के अंतर्गत सरपंचों को ₹5000 की राशि दी गई है।
बताया गया कि दर्री से बरमपुर के बीच आवाजही को और ज्यादा सुगम करने के लिए 87 करोड रुपए स्वीकृत हुए हैं।
विश्व आदिवासी दिवस पर कोरबा जिला मुख्यालय में आयोजित किए गए कार्यक्रम में अलग-अलग संस्थाओं और संगठनों से संबंधित आदिवासी समाज के प्रतिनिधि काफी संख्या में उपस्थित रहे।