spot_img

दूसरी बार मेघालय के सीएम बने कोनराड संगमा, 12 मंत्रियों ने ली शपथ; PM मोदी, शाह और नड्डा रहे मौजूद

Must Read

acn18.com मेघालय। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Conrad Sangma) और राज्य मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलांग के राजभवन में शिरकत की। उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं।

- Advertisement -

दो लोगों को बनाया गया डिप्टी सीएम

वहीं, प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर ने शिलांग में मेघालय के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली। मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने एनपीपी के प्रेस्टोन त्यनसोंग और भाजपा के अलेक्जेंडर लालू हेक सहित 12 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई।

दूसरी बार बने सीएम

कोनराड संगमा ने मेघालय के सीएम के रूप में दूसरी बार शपथ ली है। संगमा को यूडीपी और पीडीएफ का साथ मिलने के बाद बहुमत का आंकड़ा पार हो गया। गठबंधन को 45 विधायक समर्थन दे रहे हैं, जिनमें भाजपा के दो विधायक भी शामिल हैं।

NPP ने जीती हैं 26 सीटें

एनपीपी के 26 और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के 11 विधायकों ने जीत हासिल की है। 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीपी को बीजेपी के 2 और कुछ अन्य विधायकों का भी समर्थन पहले ही मिल चुका है। कल यूडीएफ के अलावा पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) ने भी कोनराड को समर्थन का पत्र दिया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

निकाय चुनाव के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

acn18.com/ रायपुर। उपचुनाव के नतीजा आने के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। नगरीय...

More Articles Like This

- Advertisement -