spot_img

धान का अवैध परिवहन करवा रहा कोचिया गिरफ्तार, पिकअप छोड़कर ड्राइवर फरार

Must Read

acn18.com/  रायगढ़। ओड़िसा से धान खफाने आ रहे पिकप वाहन के मालिक को जांच दल ने पकड़ा है। पिकप में अवैध रूप से 58 बोरी धान लोड था। मामले में खाद्य विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। मंगलवार को खाद्य व कृषि विभाग की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि ओड़िसा की ओर से पिकप में अवैध धान लोडकर रायगढ़ लाया जा रहा है। ऐसे में तीन अलग अलग टीम बनाकर अवैध धान लोड पिकप की पतासाजी की जा रही थी। जहां रात करीब 1 बजे पता चला कि एक पिकप में लोड धान ओड़िसा के कच्चे रास्ते से लामडांड की ओर आया है। ऐसे में जांच टीम द्वारा बिजना लामडांड के पास उस पिकप को देख लिया और उसे दौड़ाने लगे। तब जांच टीम ने पिकप को लामदंड में पकड़ा लिया। चालक पिकप को छोड़कर भाग निकला, लेकिन धान का मालिक भीष्मदेव खम्हारी पकड़ा गया। ऐसे में उससे पूछताछ में उसने बताया कि वह ओड़िसा के टपरिया से धान लाया था। जिसे जांच टीम द्वारा मंडी अधिनियम के जब्त कर समिति के सुर्पुद दिया गया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बालको कर्मी 2017 बैच के साथियों का मिलन समारोह सह वनभोज परसाखोला में संपन्न

बालको कर्मी 2017 बैच के साथियों का मिलन समारोह सह वनभोज परसाखोला में संपन्न कोरबा जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल...

More Articles Like This

- Advertisement -