Acn18.com/रायपुर, छत्तीसगढ़ पुलिस जहां एक ओर विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तमाम घटनाओं को अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां घर में घुसकर बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है।
इस घटना में दो पुरुष और 2 महिला घायल हो गए है। तीन लोगों को गंभीर हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला आज़ाद चौक थाना के ब्राह्मण पारा का है।
आज़ाद चौक थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी साजिश के चलते दोनों पक्षों में हमेशा विवाद होता रहता था जिसकी वजह से आज ये विवाद बढ गया और कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर 2 युवकों को चाकू गोद दिया। मामलें में अभी तक पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और इस मामलें में पुलिस 2 आरोपियों की तलाश कर रही है। घायलों को पुलिस ने एम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। ये वारदात शाम 8 बजे से 9 के बीच की है।