acn18.com कोरबा / कोरबा में एक मीडियाकर्मी की सजगता से पानी में डूब रहा किशोर बाल बाल बच गया। पुरानी बस्ती निवासी मुनीर अपने साथियों के साथ सर्वेश्वरी एनिकट में पिकनिक मनाने पहुंचा हुआ था। इस दौरान वह नहाने के लिए पानी में उतरा और देखते ही वह डूबने लगा। सूचना मिलते ही मीडियाकर्मी अतुल यादव अपने भाई के साथ मौके पर पहुंचा और उसकी जान बचा ली।
वीओ: कोरबा में एक मीडियाकर्मी की सजगता से एक किशोर की जान बच गई। पुरानी बस्ती निवासी मुनीर अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सर्वेश्वरी एनिकट पहुंचा हुआ था,जहां वो अपने साथियों के साथ नहाने के लिए पानी में उतरा और देखते ही देखते वह गहराईयों में समाने लगा। कुछ लोगों ने पत्रकार अतुल यादव को मामले से अवगत कराया,जिसके बाद अतुल यादव मौके पर अपने भाई के साथ पहुंचा और किशोर की जान बचा ली और अस्पताल में भर्ती कराया।
