acn18.com कोरबा / कोरबा में स्कूल के पट खुलते ही निजी स्कूल प्रबंधनों की मनमानी सामने आने लगी है। कोरबा के देवरमाल में रहने वाले एक व्यक्ति ने किशोर पब्लिक स्कूल के खिलाफ आवाज क्या उठाई स्कूल प्रबंधन ने उसकी पांच वर्षीय बेटी के स्कूल आने पर प्रतिबंध लगा दिया इतना ही नहीं स्कूल वाहन की व्यवस्था भी बंद कर दी गई। मामले की शिकायत कलेक्टर और शिक्षा विभाग से की गई है,जिसके द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।
कोरबा के देवरमाल गांव में संचालित किशोर पब्लिक स्कूल विवादों में आया है। स्कूल प्रबंधन पर एक पांच साल की बच्ची को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाला व्यक्ति उसका पिता है। पिता का कहना है,कि स्कूल के शिक्षक बच्चों को सही ढंग से नहीं पढ़ाते हुए,शिक्षक बदलने की बात पर प्रबंधन द्वारा बार बार फीस की मांग की जा रही है। फीस नहीं देने की स्थिती में प्रबंधन ने बच्ची के स्कूल आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है,इतना ही नहीं स्कूल वाहन की सुविधा भी छीन ली गई। पिता ने कलेक्टर और शिक्षा विभाग से मामले की शिकायत की है।
शिकायत को शिक्षा विभाग ने काफी गंभीरता से लिया है और कुदूरमाल सरकारी सकूल को जांच करने के आदेश दिए हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में हमने स्कूल प्रबंधन से बात की तब उन्होंने कहा,कि बच्चे के स्कूल आने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है और ना ही फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है। स्कूल वाहन का फीस नहीं पटाए जाने के कारण ही वाहन की व्यवस्था बंद की गई है। बच्ची को प्रताड़ित करने की बात से साफ इंकार उनके द्वारा किया गया है।