Acn18.com/कोरबा जिले के पोड़ीखोवा गांव के एक घर में किंग कोबरा सांप की मौजूदगी ने लोगों को दहशत में डाल दिया। सांप एक ग्रामीण के घर में छुपकर बैठा हुआ था,जिस पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी वैसे लोग डर गए। बताया जा रहा है,कि सांप घर पर मौजूद धान की बोरी के नीचे छुपकर बैठा था,जिसकी सूचना वन विभाग के साथ ही सर्पमित्रों को दी गई। तत्काल सर्पमित्रों की टीम मौके पर पहुंची और सांप के रेस्क्यु में जुट गई। दस फिट लंबे कोबरा सांप को देखकर मौके पर मौजूद लोगों में सिहरन दौड़ गई। सावधानीपूर्वक सांप का रेस्क्यु किया गया फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया। खतरनाक किंग कोबरा के रेस्क्यु से सभी ने राहत की सांस ली है।
घर पर मौजूद था किंग कोबरा,लोग आए दहशत में,सर्पमित्रों ने किया सुरक्षित रेस्क्यु.video
More Articles Like This
- Advertisement -