spot_img

लाखों की चौपाटी में शिफ्ट होगा खोमचा कारोबार,नगर निगम ने सिविल कार्य कराया पूरा

Must Read

Acn18.com/अब ना तो विरोध काम आएगा और न आपत्ती, और ना ही किसी प्रकार के दबाब को स्वीकार किया जाएगा। नगर पालिका निगम ने सुनिश्चित कर लिया है कि खोमचा कारोबार करने वाले लोगों की सभी दुकान चौपाटी परिसर में शिफ्ट होंगी। संबंधित क्षेत्र में सिविल कार्य पूरे हो चुके हैं और विद्युतीकरण की प्रक्रिया जारी है।

- Advertisement -

कुछ वर्ष पहले ही जनता की मांग पर नगर पालिका निगम की ओर से ओपन थिएटर के पास चौपाटी का निर्माण कराया गया और इसमें अलग-अलग प्रकार के व्यवसाय से जुड़े लोगों को जगह दी गई। छत्तीसगढ़ी से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में लोकप्रिय व्यंजन की श्रृंखला यहां प्रस्तुत की गई। शाम के बाद यहां का नजारा देखने लायक रहा लेकिन कुछ समय के बाद ही अलग-अलग कारण से दुकान यहां लगा बंद हो गई और उन्होंने नजदीक के क्षेत्र को एक तरीके से हथिया लिया। संख्या बढ़ने पर मुख्य मार्ग तक इसका विस्तार हो गया और ऐसे में हादसे भी होने लगे। निगम ने इन्हीं सब कारणों से पुरानी व्यवस्था बहाल करने पर ध्यान दिया है। निगम आयुक्त प्रतिष्ठा मंगाई ने बताया कि चौपाटी में सिविल संबंधित काम पूरे हो चुके हैं और इलेक्ट्रिक काम चल रहा है आने वाले कुछ दिनों में ही हम सभी स्ट्रीट वेंडर को यहां शिफ्ट करेंगे।

प्रतिष्ठा ने बताया कि नगर के हित में जो जरूरी है उस पर काम करना हमारा दायित्व है। जिस उद्देश्य से चौपाटी तैयार की गई है उसके अंतर्गत ही स्ट्रीट वेंडर्स को यहां व्यवसाय करना होगा। जल्द ही इस बारे में ऐसे लोगों को समझा लिया जाएगा।

कोरबा शहर में वाहनों और आबादी का दबाव बढ़ने के कारण सड़कों पर जो परिस्थितियों निर्मित हो रही हैं उसके चलते आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। व्यस्त सड़कों के आसपास स्ट्रीट वेंडर्स के जमा होने के कारण समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे हालात को अधिक समय तक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता इसलिए नगर निगम ने पुरानी व्यवस्था को फिर से बहाल करने की दिशा में काम तेज किया है

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अनियंत्रित बाइक टकराई पेड़ से,चालक की हुई दर्दनाक मौत,शराब का नशा बना घटना की वजह

Acn18.com/कोरबा में बालको थानांतर्गत भंटगांव के पास हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -