spot_img

खड़गे ही चुनेंगे कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री:बैठक में विधायकों ने फैसला लिया; सभी MLA से रात में वन-टु-वन बात करेंगे ऑब्जर्वर्स

Must Read

कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत के बाद अब कांग्रेस को फैसला करना है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए? इसके लिए पार्टी के विधायक दल की बैठक बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में हुई। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के साथ 3 ऑब्जर्वर सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में तय किया गया कि विधायक दल का नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनेंगे। बैठक के दौरान शिवकुमार-सिद्धारमैया के समर्थक होटल के बाहर नारेबाजी करते रहे।

- Advertisement -
बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल के बाहर नारेबाजी करते शिवकुमार-सिद्धारमैया के समर्थक।
बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल के बाहर नारेबाजी करते शिवकुमार-सिद्धारमैया के समर्थक।

मुख्यमंत्री पद को लेकर 3 बयान

1. डीके बोले- सिद्धारमैया से मेरा कोई मतभेद नहीं
शिवकुमार ने कहा- कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं, लेकिन हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैंने पार्टी के लिए कुर्बानी दी और सिद्धारमैयाजी के साथ खड़ा हुआ।

2. CM पद के लिए 2 नहीं, 4 दावेदार
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने कहा- विधायक दल की बैठक में AICC के अध्यक्ष और महासचिव राय लेंगे और मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। हर पार्टी में किसी न किसी की महत्वाकांक्षाएं होती हैं, लेकिन सिर्फ एक ही CM होगा। चुनाव विधायक और हाई कमान करेगा। शिवकुमार और सिद्धारमैया ही नहीं, एमबी पाटिल और जी परमेश्वर भी CM बनना चाहते हैं।

3. मुख्यमंत्री का ऐलान 2-3 दिन में
कांग्रेस नेता सैयद नसीर बोले- सीएम की घोषणा 2-3 दिनों के भीतर की जाएगी। जल्द कैबिनेट के गठन की तैयारी है।

अब देखिए कर्नाटक से आ रहीं तस्वीरें…

अपने गुरु से मिलने के बाद डीके शिवकुमार शाम को अपने घर वापस लौटे।
अपने गुरु से मिलने के बाद डीके शिवकुमार शाम को अपने घर वापस लौटे।
शिवकुमार के घर के बाहर बड़ी तादाद में समर्थक जमा हो गए, इन लोगों ने वी वॉन्ट डीके के नारे लगाए।
शिवकुमार के घर के बाहर बड़ी तादाद में समर्थक जमा हो गए, इन लोगों ने वी वॉन्ट डीके के नारे लगाए।
डीके शिवकुमार रविवार को परिवार समेत वृषभ देशिकेंद्र प्रमुख संत का आशीर्वाद लेने के लिए नोनाविनकेरे कदासिद्देश्वर मठ तुमकुरु पहुंचे।
डीके शिवकुमार रविवार को परिवार समेत वृषभ देशिकेंद्र प्रमुख संत का आशीर्वाद लेने के लिए नोनाविनकेरे कदासिद्देश्वर मठ तुमकुरु पहुंचे।
तुमकुरु जिले में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सिद्धगंगा मठ के पुजारी सिद्धलिंग महास्वामी से मुलाकात की।
तुमकुरु जिले में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सिद्धगंगा मठ के पुजारी सिद्धलिंग महास्वामी से मुलाकात की।

कर्नाटक अपडेट्स…

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचकर कहा- ऑब्जर्वर कमेटी की रिपोर्ट के बाद CM का फैसला होगा।
  • सुबह सिद्धारमैया, प्रियांक खड़गे ने मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके घर पर मुलाकात की। प्रियांक बोले- यह मुलाकात राजनीतिक नहीं थी।

शिवकुमार-सिद्धारमैया समर्थकों में पोस्टरबाजी
बैठक से पहले ही कांग्रेस कर्नाटक चीफ डीके शिवकुमार और वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के समर्थकों ने पोस्टरबाजी शुरू हो गई। समर्थकों ने बेंगलुरु में जगह-जगह सिद्धारमैया और डीके को सीएम बनाने के लिए पोस्टर चस्पा किए हैं। उधर, जीत के बाद वोक्कालिगा संतों ने शिवकुमार से उनके घर पर मुलाकात की है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135, भाजपा को 66 और जेडीएस को 19 सीटें मिली हैं। अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -