spot_img

खाकी ने पेश की मिशाल: सड़क पर घायल पड़े बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल, इलाज के बाद सकुशल छोड़ा घर …

Must Read

Acn18.com/बलौदाबाजार, पुलिस जहां कठोरता से कानून का पालन कराने में आगे रहती है तो समय पड़ने पर सहृदयता का परिचय देते लोगों की सेवा करने से भी पीछे नहीं हटती है. ऐसी ही एक घटना लवन पुलिस की है. जहां उन्होंने सहृदयता का परिचय दिया और बेसुध पडे़ बुजुर्ग को उठा चिकित्सालय लेजाकर इलाज करा देखरेख किया. वहीं स्वस्थ होने पर घर पहुंचाया.

- Advertisement -

लवन थाना प्रभारी केशर पराग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक 60-65 साल का वृद्ध व्यक्ति चोटिल अवस्था में लवन के एक गली में जमीन पर बेसुध पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग व्यक्ति को सीएचसी लवन पहुंचाया गया. यहां बुजुर्ग का इलाज कराया गया, वृद्ध होने के कारण वह अपना सही नाम पता नहीं बता पा रहा था. इस हालात से वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण को अवगत कराया गया और निर्देशानुसार संवेदनशीलता के साथ बुजुर्ग व्यक्ति के बारे में पता किया गया. जिसमें पता चला कि बुजुर्ग व्यक्ति ग्राम कोसमसरा थाना कसडोल का निवासी है और अकेले रहता है. उसका कोई करीबी नहीं हैं तो बुजुर्ग का इलाज कराने के बाद जनप्रतिनिधियों की मदद से वाहन व्यवस्था कर सकुशल उसे घर पहुंचाया गया. बुजुर्ग अभी स्वस्थ है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -