acn18.com नई दिल्ली/ शराब नीति केस में 21 मार्च से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े दो मामलों पर सोमवार (1 अप्रैल) को दो अलग-अलग कोर्ट में सुनवाई हुई।
पहला मामला केजरीवाल के जेल से सरकारी आदेश के खिलाफ था। सुरजीत सिंह यादव ने PIL दाखिल कर जेल से सरकारी आदेश देने पर रोक लगाने की मांग की थी। इस पर एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच ने सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी।दूसरा मामला केजरीवाल की रिमांड का है। 1 अप्रैल को उनकी ED की रिमांड खत्म हो रही है। ED आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के बाहर केजरीवाल ने मीडिया से कहा- ये जो कर रहे हैं, देश के लिए अच्छा नहीं है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट में मौजूद हैं।
इससे पहले 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद 22 मार्च को केजरीवाल को अदालत में पेश किया गया था। कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद 28 मार्च को हुई सुनवाई में रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी। आज रिमांड बढ़ेगी या केजरीवाल को राहत मिलेगी। इस पर सुनवाई शुरू हो चुकी है।