acn18.com/ दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के आरोपों पर जवाब दिया। पीएम ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में AAP ‘आपदा की सरकार’ है।
केजरीवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कई बार कहा दिल्ली में कि आपदा आई हुई है। आपदा दिल्ली में नहीं भाजपा में आई है। तीन तरह की आपदा हैं, पहली आपदा- भाजपा के पास सीएम चेहरा नहीं। दूसरी- भाजपा का नरेटिव ही नहीं है कि चुनाव किस मुद्दे पर लड़ना है, तीसरी- किस एजेंडा पर चुनाव लड़ना है, पता ही नहीं है।’
केजरीवाल ने कहा- हमने दिल्ली में इतने काम किए हैं कि घंटों तक गिना सकते हैं। अपने 43 मिनट के भाषण में वे (पीएम) कोई काम नहीं गिना पाए। अगर उन्होंने काम किए होते तो काम गिनाते, गालियां न देते। वे गालियों से बचकर चुनाव करते, अगर उन्होंने काम किए होते।’
दरअसल, पीएम मोदी ने आज से दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के चुनाव प्रचार की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि सत्ता में खुद को कट्टर बेईमान बताने वाले लोग बैठे हैं। जो खुद शराब घोटाले के आरोपी हैं। ये चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी।