spot_img

कवासी लखमा का बयान भूपेश बघेल के लिए नई मुसीबत

Must Read

acn18.com/  भूपेश बघेल के टच में था AP त्रिपाठी : मीडिया रिपोर्ट रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला केस में ED ने शनिवार को 5 जगहों पर 15 घंटे तक छापेमारी की। इसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बेटे हरीश लखमा और उनसे जुड़े लोगों के ठिकाने पर रेड हुई। ED ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, कवासी और उनके बेटे समेत कुछ लोगों को समन जारी किया है।

- Advertisement -

छापेमारी के दूसरे दिन कवासी लखमा ने कहा कि सोमवार को उन्हें और उनके बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ED का छापा राजनीति से प्रेरित है। विधानसभा में सरकार के खिलाफ बोलने और बड़े घोटाले को उजागर करने पर छापा मारा गया है। भाजपा बदनाम करने की राजनीति कर रही है। मुझे AP त्रिपाठी जैसे अधिकारियों ने अंधेरे में रखा।

वहीं लखमा ने कहा कि मैं अनपढ़ हूं। अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। अधिकारी जो दस्तखत लेकर आते थे, उस पर मैं सिर्फ दस्तखत करता था। अधिकारी ही कागज को पढ़ते लिखते थे। मेरे घर से एक कागज तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझसे संपत्ति की जानकारी मांगी गई है। समय मांगा हूं, पूरी जानकारी दूंगा। ED के अधिकारी बेटे और मेरा मोबाइल अपने साथ ले गए हैं। उन्होंने मेरे से घोटाले के बारे में भी पूछताछ की।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

युवती की संदीग्ध परिस्थतियों में मौत,पुलिस कर रही है मामले की जांच

Acn18.com/कोरबा में रजगामार चौकी अंतर्गत भुलसीडीह गांव में रहने वाली एक युवती की संदीग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई...

More Articles Like This

- Advertisement -