spot_img

कवासी लखमा ने बेची चाय, लोगों को अंडे भी खिलाए:बस स्टैंड के ठेले में आबकारी मंत्री का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आया

Must Read

acn18.com बीजापुर / छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजापुर के बस स्टैंड में एक ठेले में चाय बनाई। फिर वहीं खड़े होकर उन्होंने चाय बेची। फिर पास में ही एक अंडा ठेला में जाकर खुद अपने हाथों से लोगों को उबले अंडे भी खिलाए।

- Advertisement -

हालांकि, मंत्री कवासी लखमा को चाय और अंडे बेचकर जो पैसे मिले उसे उन्होंने ठेला संचालक को दे दिया। आबकारी मंत्री कवासी लखमा का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। चाय बेचते और अंडा खिलाते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

ठेले में चाय बनाते कवासी लखमा।
ठेले में चाय बनाते कवासी लखमा।

कवासी लखमा जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेने बीजापुर गए हुए थे। उन्होंने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अफसरों की बैठक ली। जिसके बाद वहां से वे फिर सीधे बीजापुर के बस स्टैंड पहुंच गए। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी भी मौजूद थे। बस स्टैंड में चाय और अंडा ठेला में पहुंच कर उन्होंने लोगों को चाय पिलाई, और अंडा खिलाया। ऐसा बताया जा रहा है कि, चाय और अंडा के बहाने आबकारी मंत्री ने क्षेत्र में कांग्रेस की पकड़ मजबूत करने की कोशिश की।

बस स्टैंड में लोगों को अंडे भी खिलाए।
बस स्टैंड में लोगों को अंडे भी खिलाए।

लखमा को लोग कहते हैं दादी

क्षेत्र में कवासी लखमा की लोकप्रियता बेहद अधिक है। लोग उन्हें प्यार से दादी कहते हैं। छत्तीसगढ़ की राजनीति में कवासी लखमा हमेशा अपनी बयानबाजी से सुर्खियों में बने रहते हैं। इससे पहले भी कवासी लखमा के ढोल बजाकर नाचते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। कवासी लखमा ने जमकर सुर्खियां भी बटोरी थी।

हरदीबाजार से निकलकर ग्राम सोनपुरी पहुंचा हाथियों का दल,झुंड में बेबी एलिफेंट भी शामिल, वन विभाग और पुलिस की टीम तैनात…देखिए वीडियो

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -