acn18.com कोरबा/कोरबा जिले के नए एसपी सिद्धर्थ तिवारी अपनी पदस्थापना के बाद से ही लगातार एक्शन मोड पर है। शिकायत मिलने के बाद उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एसपी ने कटघोरा थाना प्रभारी तेजकुमार यादव व एएसआई कुंवरसाय पैकरा को निलंबित कर लाईन अटैज कर दिया है। दोनों के खिलाफ एक आपराधिक मामले में संदेही को बिना अपराध दर्ज किए 24 घंटे तक थाने में बिठाने की शिकायत की गई थी। इसी के आधार पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले भी कटघोरा थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक नंदलाल सारथी को भी निलंबित किया गया था,जिस पर एक मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 50 हजार रुपयों की रिश्वत लेने का आरोप था।

