acn18.com जांजगीर चांपा/ अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बनकर तैयार है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है। इससे पहले देश भर में वातावरण राममय हो गया है। जांजगीर चांपा जिले के कुथुर गांव में विशाल कलश यात्रा निकाली गई और लोगों को प्रतिष्ठा दिवस के लिए संदेश दिया गया। इस दौरान यात्रा मार्ग पर जय श्री राम का जयघोष होता रहा। रामकृष्ण पांडे और राजाराम साहनी ने बताया कि पूरा क्षेत्र इस समय राम की भक्ति मैं डूबा हुआ है।
शहर के साथ वादियों में गूंजा जय श्री राम,हरियर धरती ने अपने कार्यक्रम को बनाया खास