acn18.com बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस गौतम भादुड़ी को एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया है। शुक्रवार को चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी के रिटायर होने के साथ ही केंद्र सरकार ने इसके लिए आदेश जारी किया है। इधर, सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी विदाई में समारोह का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी इससे पहले आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं। अक्टूबर 2021 में उनका यहां तबादला किया गया। तब से वे यहां चीफ जस्टिस का काम संभाल रहे थे। शुक्रवार को हाईकोर्ट में उनका अंतिम दिन था। इस दौरान उनकी विदाई में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाईकोर्ट के सभी जज, रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी और वकील मौजूद रहे।
गौतम भादुड़ी बने कार्यवाहक चीफ जस्टिस
चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी के रिटायर होने के साथ ही सीनियर जस्टिस गौतम भादुड़ी को हाईकोर्ट का कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया गया है। शुक्रवार को ही केंद्र सरकार के विधि विधायी मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें संविधान के अनुच्छेद 223 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने उन्हें मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करने की जिम्मेदारी दी है।
केंद्र सरकार के पास अटका नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति का मामला
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रमेश सिन्हा को नए चीफ जस्टिस बनाने का प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को भेजा है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से ट्रांसफर पर गए जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर को भी इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने का प्रस्ताव है। लेकिन, यह मामला फिलहाल केंद्र सरकार के पास अटका है। यही वजह है कि चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी की जगह सीनियर जस्टिस गौतम भादुड़ी को कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया गया है।