acn18.com कोरबा /कोरबा जिले के हरदी बाजार में प्रेस क्लब के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक पुरुषोत्तम कंवर के मुख्य अतिथि में आयोजित कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि ने इस दौरान पत्रकारों से कहा कि वे समाज के लिए लगातार अच्छे उदाहरण प्रस्तुत करते रहे।
हरदी बाजार के प्रेस क्लब भवन में संस्था की ओर से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कवर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद्र पटेल और इंटर के जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ हुआ। अगली कड़ी में अतिथियों और पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर उनका अभिवादन किया। विधायक पुरुषोत्तम कबर ने अपने विचार रखते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी और कहां की पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और वे हित अहित को लेकर सभी का मार्गदर्शन भी करते हैं।
जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद्र पटेल ने इस तरह के आयोजनों को समाज का अनिवार्य हिस्सा बताया और इसकी सराहना की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजाराम राठौर ने बताया कि परंपरा के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । मेलजोल और सोहद्र बढ़ाने के लिए हम इसे आवश्यक समझते हैं।
होली मिलन के इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे
केंदई में विष्णु महायज्ञ का 43वां आयोजन पूर्ण, 58 बेटियों का किया गया कन्यादान