Acn18.com/कोरबा, कोरबा जिले की कटघोरा विधानसभा सीट से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने ताकत आजमाना तय किया है । उसके द्वारा घोषित प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद राठौर ने बुधवार को पूरे उत्साह के साथ रैली निकाली और फिर रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन पत्र जमा किया। उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी यहां पर मौजूद थे। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी उम्मीदवार राठौर ने बताया कि वे स्तानीय लोगों के लिए लड़ते रहे है इसलिए इन्ही मुद्दों के साथ चुनावी समर में जनता के बीच जाएंगे।