Acn18.comधरसीवां/ झीरम घाटी नक्सली हमले की 12वीं बरसी पर आज दोपहर डेढ़ बजे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत धरसीवां स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। उन्होंने इस बर्बर हमले में शहीद हुए प्रदेश के दिग्गज नेता नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा और धरसीवां के वीर सपूत योगेंद्र शर्मा सहित सभी दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
महंत ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 12 साल बीत जाने के बावजूद भी न तो कोई सरकार और न ही एनआईए इस भीषण हत्याकांड का खुलासा कर सकी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह मात्र एक नक्सली हमला नहीं था, बल्कि किसी गहरी साजिश का परिणाम था। उनके इस बयान ने झीरम कांड के पीछे के रहस्यों को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।
इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान चरणदास महंत के साथ धरसीवां की पूर्व विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भावेश बघेल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने शहीदों को याद किया और उनके बलिदान को नमन किया। यह बरसी एक बार फिर उन सवालों को उठा गई है जिनका जवाब आज भी अनसुलझा है।