Acn18.com/छत्तीसगढ़ के उर्जाधानी के नाम से मशहूर कोरबा जिला अब धीरे धीरे राखड़ की नगरी के रुप में परिवर्तित होता जा रहा है। जहां तहां राख को फेंकने के कारण इस तरह की स्थिती निर्मित हो रही है। राख की उपयोगिता साबित नहीं होने के कारण ये अब लोगों के लिए जी का जंजाज बन गया है। शहर के झगरहा चौक के मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में राख फेंक दिया गया,जो लोगों के घर तक पहुंचकर उन्हें काफी परेशान कर रहा है। राख के कण लोगों की सेहत को प्रभावित कर रहे हे,जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आक्रोशित लोगों ने झगरहा चौक पर चक्काजाम कर दिया,जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
राखड़मय हुआ झगरहा चौक,आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम,वाहनों की लगी लंबी कतार। देखिए वीडियो।
More Articles Like This
- Advertisement -