Acn18.com/बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के स्टेट हाइवे को दहलाने की योजना को विफल करते हुए आवापल्ली से बासागुड़ा मार्ग के तिम्मापुर के दुर्गा मंदिर के पास से करीब 50 किलो का आईईडी बरामद कर नक्सली मंसूबे पर पानी फेर दिया है। सीआरपीएफ 168 बटालियन की बीडीएस टीम ने तिमापुर दुर्गा मंदिर के पास स्थित पुलिया के नीचे लगा रखे आईईडी को बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया।
बताया गया है कि नक्सलियों ने पुल के नीचे करीब 50 किलो का आईईडी का प्लांट कर रखा था, जवानों ने जब इसे नष्ट किया तो पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। नक्सलियों ने पुलिया के नीचे से कंक्रीट और पत्थर हटाकर आईईडी प्लांट किया और उसके ऊपर पत्थरों को फिर से जमा दिया था, ताकि किसी को शक न हो। डिमाइनिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर की मदद से सुरक्षाबल के जवानों ने इसे बरामद क़िया। हालांकि आईईडी अधिक गहराई में होने के कारण मौके पर ही इसे नष्ट कर दिया गया।
नक्सलियों की करतूत विफल
पुलिया के नीचे प्लांट किया गया यह आरसी (रिमोट कंट्रोल) आईईडी भारी वाहनों को निशाना बनाने के मकसद से लगाया गया था। लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ से माओवादियों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया गया। विस्फोटक को नष्ट किए जाने के बाद पुलिया में बड़ा गड्ढा हो गया, जिसे भरकर सड़क को जल्द ही चालू किया जा रहा है।
अम्बेली घटना को दोहराने की थी योजना ?
बीते 6 जनवरी को कुटरू के अम्बेली के पास नक्सलियों ने 50 किलो से ज्यादा की आईईडी डालकर जवानों के वाहन को उड़ा दिया था जिसमें 8 जवान शहीद हो गए थे और एक ड्राइवर की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि 6 जनवरी 2025 को नक्सलियों ने कुटरू मार्ग पर अंबेली नाला के पास आईईडी ब्लास्ट कर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया था। उस हमले में 8 जवान और वाहन चालक की जान चली गई थी। नक्सली एक बार फिर ऐसी घटना को अंजाम देना चाहते थे, लेकिन जवानों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।