Acn18.com कोरबाl कटघोरा थाना की जटगा चौकी पुलिस ने 40000 की ठगी के मामले में संजय साहू को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसके द्वारा बनखेता गांव के रहने वाले किसान अनिल कुमार से 250 सागौन पेड़ो के बीमा के नाम पर यह खेल किया गया। प्रार्थी ने इस बारे में पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद जांच पड़ताल की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

