Acn18.com जांजगीर /जांजगीर जिले में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ग्राम मुलमुला में समाज के लोगों ने अपने ईष्ट देवताओं की पूजा पाठ कर समाज की सुख समृद्धी की कामना की।
विश्व आदिवासी दिवस के दिन मुलमूला क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोगों ने थाने में जाकर इस को बड़े ही धूमधाम से मनाया। आदिवासी समाज के कुलदेवी देवता मूलमुला थाना के प्रांगण में स्थित है इसलिए सारे आदिवासी समाज के लोगों ने मूलमुला थाना के प्रांगण में जाकर अपनी लोकपरंपरा संस्कृति के अनुसार पूजा अर्चना करते हुए आदिवासी दिवस मनाया। इस दौरान मूलमुला थाना के संपूर्ण स्टाफ व भारी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे और इस दिवस का आनंद लिए।
आदिवासी समाज के लोगों ने छत्तीसगढ़ सरकार से आदिवासी समाज के कुल देवी देवताओं कि जो प्रतिमा स्थित है उसे मुलमुला थाना प्रांगण से हटाकर कहीं औरभूमि प्रदान कर स्थापना करने की मांग की है जिससे मूलमुला थाना भी प्रभावित न हो।
एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए 18 मंत्री, 40 दिन बाद कैबिनेट विस्तार; भाजपा के खाते में 9 मंत्री