Acn18.com जांजगीर-चांपा/ बारिश के सीजन में जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड इलाके में कई प्रकार की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं। बारिश के पानी के साथ साथ नहर से हो रहे रिसाव के कारण खेतों से लेकर लोगों की परिसंपत्ति को नुकसान हो रहा है।। ग्रामीणों ने इसके लिए जल संसाधन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए ताकि उनकी समस्याएं कम हो सके।
पामगढ़ क्षेत्र में इन दिनों बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं हर कहीं पानी पानी नजर आ रहा है इसके चलते लोगों की मुसीबत में काफी इजाफा हुआ है बताया गया कि नदी नालों के कारण पहले ही समस्याएं थी बारिश ने इसमें और ज्यादा बढ़ोतरी की अब की स्थिति में सिंचाई विभाग की नहर से बह रहा पानी आसपास में चल रहा है और किसानों की खेतों से लेकर उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है।
सरपंच प्रतिनिधि शिवनारायण कश्यप ने इस पूरे मामले के लिए सिंचाई विभाग को जिम्मेदार बताया है और अफसरों पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। कहां गया है कि समय पर इस बारे में जानकारी मिलने के बावजूद सुधार के लिए कोई काम नहीं किया गया। समस्या ऐसे ही रहती है तो किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इससे पहले भी वर्षा काल में जांजगीर-चांपा जिले के कई क्षेत्रों में किसानों को काफी क्षति हुई है। यह मामला काफी गंभीर है इसलिए प्रशासन के अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के बारे में सोचना चाहिए।
अगले 48 घंटे में बिहार में नई सरकार बनाने की हलचल! जेडीयू ने बुलाई एमपी-एमएलए की बैठक, RJD भी सक्रिय